मन:स्थली एजुकेशन सेंटर में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन

बलिया। मन:स्थली एजुकेशन सेंटर, रेवती में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह, गर्व और राष्ट्रप्रेम की भावना देखने को मिली। नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चे विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। उनकी मासूम अदाएं और तालमेल भरे डांस स्टेप्स ने दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों के पीछे शिक्षकों की कड़ी मेहनत और मार्गदर्शन साफ नजर आया। मंच पर बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन पर दर्शकों ने तालियों की गूंज से उनका उत्साह बढ़ाया।

यह भी पढ़े - गोरखपुर गोलीकांड: बर्थडे गर्ल निकली ब्लैकमेलर, DSP-दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी जाल में, रंगदारी न मिलने पर चली गोली

img-20260127-wa0012.jpg

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक सत्य प्रकाश तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी 1950 से हमारा देश संवैधानिक आदर्शों के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहा है और गणतंत्र दिवस हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों की याद दिलाता है।

विद्यालय के प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस का पावन पर्व हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य में देश की दशा और दिशा पर चिंतन करने का अवसर प्रदान करता है। इसी दिन भारत ने अपनी राष्ट्रीय नियति का निर्धारण किया। उन्होंने कहा कि संविधान में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता के आदर्श ही हमारे गणतंत्र की आधारशिला हैं।

प्रधानाचार्य चन्द्र मोहन मिश्रा ने सभी को संविधान के प्रति निष्ठा और कर्तव्यपालन की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय परिवार ने राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का संकल्प लिया।

खबरें और भी हैं

Latest News

मन:स्थली एजुकेशन सेंटर में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन मन:स्थली एजुकेशन सेंटर में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस, बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा मन
बलिया। मन:स्थली एजुकेशन सेंटर, रेवती में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर...
प्यार, शक और खून: HR मैनेजर की बेरहमी से हत्या, सिर काटकर बैग में रखा; आरोपी गिरफ्तार
यूजीसी नियमों और शंकराचार्य प्रकरण को लेकर बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा
इंदौर सुपर कॉरिडोर पर तेज रफ्तार बोलेरो पलटी, एक युवक की मौत; तीन घायल
पीलीभीत: तेज रफ्तार ब्रेजा ने दो दोस्तों को कुचला, एक की मौत; दूसरा गंभीर, हायर सेंटर रेफर
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.