Ballia News : विवाह के चार माह बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

बलिया। पकड़ी थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में रविवार देर शाम एक नवविवाहिता ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अवधेश सिंह के पुत्र अभिजीत सिंह की शादी 29 अप्रैल 2025 को दोकटी थाना क्षेत्र के वाजिदपुर निवासी रामनरेश सिंह की पुत्री रितु सिंह (25) से हुई थी। परिजनों के मुताबिक विवाह के बाद से परिवार में सबकुछ सामान्य था। अभिजीत प्राइवेट नौकरी करता है और हाल ही में घर आया था।

यह भी पढ़े - भोजपुरी स्टार पवन सिंह समेत चार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश, होटल व्यवसायी ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप

रविवार की शाम वह जन्माष्टमी कार्यक्रम में अपनी बहन के घर गया था। इसी दौरान रितु अपने कमरे में गई और देर तक बाहर नहीं निकली। सास के आवाज देने पर भी दरवाजा न खुला तो शोर मचाया गया। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो रितु फंदे से झूलती मिली। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.