Deoria News: देवरिया रेलवे स्टेशन पर हादसा, प्लेटफॉर्म बदलते समय ट्रेन की चपेट में आए दुकानदार, मौके पर मौत

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। प्लेटफॉर्म बदलने की कोशिश कर रहे एक दुकानदार ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान 48 वर्षीय मन्नू लाल प्रजापति के रूप में हुई है, जो बघौचघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर भीखम गांव के रहने वाले थे। वे स्थानीय क्रॉसिंग पर पान की दुकान चलाते थे।

यह भी पढ़े - कानपुर सुपरस्टार्स ने जारी की ट्रायल से चुने गए नए खिलाड़ियों की सूची, आने वाले मैच की तैयारियों पर डाली नजर

पुलिस के मुताबिक, मन्नू लाल अपने बड़े बेटे अभय के साथ इलाज के लिए वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान स्टेशन पर उन्होंने दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने का प्रयास किया और अचानक गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए।

थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.