महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 46 जोड़ें दाम्पत्य सूत्र बन्धन में बंधे

फिरोजाबाद,  महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा भड़रिया नौमी नवमी के अवसर पर कोटला रोड स्थित बालकृष्ण गुप्ता की बगीची पर  आयोजित  सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर  46 जोड़े दांपत्य सूत्र बन्धन में बंधे

महात्मा ज्योतिबा राव फुले सेवा समिति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह के दौरान समिति के अध्यक्ष डॉ राधेश्याम कुशवाह ने नव वर वधुओ को उनको वैवाहिक जीवन मे प्रवेश करने के दौरान हर समस्याओं को आपसी सामंजस्य के साथ दूर करने का गुरु मंत्र देते हुए सुख एवं समृद्धि का आशिर्बाद दिया।
सभी जोड़ो ने हिन्दू रीति रिवाज के साथ मण्डप के नीचे फैरे लेकर गृहस्थ जीवन मे कदम रखा।

यह भी पढ़े - लखनऊ में चप्पल व्यापारी पर हमला, बचाव में आई भांजी की टूटी नाक; चिनहट में गर्भवती महिला की पिटाई

समिति द्वारा आज बड़रिया नवमी के दिन इस पुनीत कार्य को कराया , इस सामूहिक विवाह में सम्मिलित दोनों पक्षो के लोगो के लिये खान-पान की व्यवस्था भी की गई थी। 

 समिति के पदाधिकारियों द्वारा विवाह समारोह में शामिल जोड़ों को दान दहेज देकर बिदा किया। समारोह  के संरक्षक  प्रदीप बाबू गुप्ता,अध्यक्ष डॉ राधेश्याम कुशवाह एवं उनकी समिति के पदाधिकारियों व समिति के संस्थापक ने कार्यक्रम में आये  लोगों से अपील करते हुए कहा अगर कोई परिवार अपनी बेटी की शादी नहीं कर पा रहा हो तो ऐसे परिवारों को समिति के पदाधिकारियों से मिलाने का सहयोग करें। 

समिति के समस्त पदाधिकारियों ने वर कन्याओं को आशीर्वाद देते उनके विदा किया।

कार्यक्रम के अवसर पर  महापौर कामिनी राठौर, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पार्षद उषा देवी,अमित तिवारी,डूमर सिंह कुशवाह,प्रकाश गोल्डी,मुन्ना लाल नेताजी,डॉ. बृजेश कुमार सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.