Fatehpur Road Accident: तेज रफ्तार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर ही मौत, मचा कोहराम.

फतेहपुर: फतेहपुर जिले में तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। जानकारी के अनुसार, सदर कोतवाली स्थित पावर ग्रीड के पास एक तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने तीन बाइक सवार लोगों को रौंद दिया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे का शिकार बने तीनों बाइक सवारों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने ट्रक को हिरासत में ले लिया है, जबकि चालक फरार चल रहा है।

यह भी पढ़े - Ballia News : दोस्त के घर खाने गया युवक रहस्यमय हालात में लापता, अपहरण की आशंका से परिजन परेशान

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.