फर्रुखाबाद: गुरु के बिना कल्याण नहींl नीरज शास्त्री

फर्रुखाबाद: आज श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन  आयोजन विकास खंड कमालगंज के अंतर्गत चुरसाई गांव में माखनलाल राजपूत के आवास पर हवन पूजन के साथ धूमधाम से आयोजित हुआ है , जिसके कथा व्यासजी मैनपुरी के प्रसिद्ध नीरज शास्त्री के मुखारविंद से हो रहा है , कथा के तृतीय दिवस में आज ध्रुव जी का चरित्र का बखान करते हुए शास्त्री जी ने कहा कि बहुत यह दुनिया मतलब की है ना हम किसी के हैं ना कोई हमारा हैl

मार्मिक ढंग से सुनाया , उन्होंने मानव कल्याण के लिए कई दृष्टांत देकर समझाते हुए कहा कि ये दुनिया मतलब की है सभी अपने स्र्वार्थ सिद्धि के लिए ही हैं , गुरु के बिना कल्याण सम्भव नहीं है और गुरु को बनाने से पहले यह भी जान लेना जरूरी है कि वह गुरु बनने के काबिल है या नहीं । आज कल तो ऐसे कई गुरु हैं , जो जेलों में पड़े हुए हैं , उनके सहयोगी जोगेश शास्त्री व संगत में उपेंद्र कुमार , धर्मेश कुमार और सुनील जी ने साथ दिया , कथा परीक्षित श्रीमती रामरती एवं माखनलाल राजपूत , आयोजन समिति में शीशराम राजपूत , पूर्व प्रधान अरविन्द राजपूत , राकेश सिंह , बाला  राजपूत , अतुल सिंह राजपूत , प्रवेश सिंह राजपूत , शिवम सिंह , विवेक राजपूत , मान सिंह , जितेन्द्र सिंह , ऋषभ सिंह , सच्चू सिंह , वीरभान सिंह , लज्जाराम बाबाजी , केशव राजपूत , रमेश चन्द्र राजपूत , राहुल राजपूत , राजपाल सिंह राजपूत आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़े - मेरठ ‘नीला ड्रम’ हत्याकांड : नवजात ‘राधा’ का होगा DNA टेस्ट! ससुराल पक्ष ने लगाई मांग

खबरें और भी हैं

Latest News

किंग कोहली ने South Africa की नींद उड़ा दी, टीम के खिलाफ लगातार दूसरी सेंचुरी और अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक किंग कोहली ने South Africa की नींद उड़ा दी, टीम के खिलाफ लगातार दूसरी सेंचुरी और अंतरराष्ट्रीय करियर का 84वां शतक
रायपुरः शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विराट कोहली ने एक बार...
Ind vs SA: रायपुर में ऋतुराज गायकवाड़ ने रनों की बरसात, वनडे करियर का पहला शतक जमाया
राजभवनों के नाम बदलने पर RAS में तीखी नोक-झोंक, रिकॉर्ड से टिप्पणियां हटाने की मांग उठी
लाल किला विस्फोट: आरोपी जासिर बिलाल वानी की हिरासत सात दिन बढ़ाई गई
केंद्र की सख्त चेतावनी: दिल्ली की जहरीली हवा पर लगाम, प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर तलवार लटकी
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.