UP News : इटावा के बहादुरपुर गांव में दो मासूम सगी बहनों की गला काट कर हत्या, घर के अंदर खून से लथपथ मिले शव

इटावा जिले के थाना जसवंतनगर के गांव बहादुरपुर में रविवार की शाम को दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई. दस साल से कम उम्र की इन बच्चियों का गला काटकर कत्ल किया गया था.उनके शव खून से लथपथ अवस्था में घर के अंदर ही पड़े हुए थे. हत्या किसने और क्यों की पुलिस इसकी जांच कर रही है. वारदात में किसी करीबी का ही हाथ होने की आशंका है. एडीजी कानपुर ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है. बताया जा रहा है कि जब इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था परिवार के लोग खेतों पर काम करने गए हुए थे. दोनों बच्चियां घर में अकेली थीं. मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय लोगों के अनुसार पूरी वारदात को 10 मिनट के अंदर अंजाम दिया गया. बहादुरपुर गांव निवासी जयवीर की तीन बेटियां और चार बेटे हैं. पुलिस थाने के एक पदाधिकारी ने बताया कि रविवार की शाम को जयवीर उनकी पत्नी सुशीला आदि खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे. घर में उनकी 18 साल की बेटी अंजलि , 7 साल की सुरभि और 5 साल की रोशनी थी. शाम को अंजलि अपन दोनों छोटी बहनों को घर पर छोड़कर चार लेने के लिए चली गई . करीब 10 मिनट बाद वह चारा लेकर लौटी तो उसे दोनों छोटी बहने नहीं दिखाई दीं.

रोशनी और सुरभि के शव खून से लथपथ अवस्था में पड़े मिले

सुरभि और रोशनी को नाम के साथ पुकार लगाई. आवाज देते हुए वह उनको खोजने लगी तो घर के अंदर ही रोशनी और सुरभि के शव खून से लथपथ अवस्था में पड़े हुए थे. आसपास खून ही खून बिखरा था. किसी ने बड़ी ही बेरहमी से उनकी गर्दन काटी थी. घटना को लेकर तरह-तरह की बातें और कयास चल रहे हैं. पुलिस सभी नजरिए से जांच कर रही है . दो बेटियों की हत्या के बाद उनकी मां सुशीला ने बताया कि परिवार की किसी से किसी भी तरह की रंजिश नहीं है. लोगों का शोर सुनकर वह खेत से आ गए थे. इसके बाद ही पुलिस को सूचना दी गई.

यह भी पढ़े - यूपी विधानसभा सत्र: सुरेश खन्ना बोले—सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री पर सख्त सजा, 7 साल कैद और ₹1 करोड़ तक जुर्माना

खबरें और भी हैं

Latest News

बलिया में प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव व 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 1 जनवरी से बलिया में प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव व 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ 1 जनवरी से
बलिया। गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट, गंगा जी मार्ग परिसर में गायत्री माता प्रतिमा स्थापना वार्षिकोत्सव और 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ...
संकल्प रंगोत्सव ने जीत लिया बलिया का दिल, रंगमंच और संगीत का रहा यादगार संगम
जालौन: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, हेडमास्टर पर उत्पीड़न का आरोप
ग्वालियर: वकील से मारपीट के आरोप में थाना प्रभारी समेत 5 सिपाही लाइन हाजिर, जांच जारी
प्रधानमंत्री मोदी से मिले संजय सरावगी, बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर हुई सार्थक चर्चा
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.