- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- इटावा
- UP News : इटावा के बहादुरपुर गांव में दो मासूम सगी बहनों की गला काट कर हत्या, घर के अंदर खून से लथपथ...
UP News : इटावा के बहादुरपुर गांव में दो मासूम सगी बहनों की गला काट कर हत्या, घर के अंदर खून से लथपथ मिले शव

इटावा जिले के थाना जसवंतनगर के गांव बहादुरपुर में रविवार की शाम को दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई. दस साल से कम उम्र की इन बच्चियों का गला काटकर कत्ल किया गया था.उनके शव खून से लथपथ अवस्था में घर के अंदर ही पड़े हुए थे. हत्या किसने और क्यों की पुलिस इसकी जांच कर रही है. वारदात में किसी करीबी का ही हाथ होने की आशंका है. एडीजी कानपुर ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है. बताया जा रहा है कि जब इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था परिवार के लोग खेतों पर काम करने गए हुए थे. दोनों बच्चियां घर में अकेली थीं. मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय लोगों के अनुसार पूरी वारदात को 10 मिनट के अंदर अंजाम दिया गया. बहादुरपुर गांव निवासी जयवीर की तीन बेटियां और चार बेटे हैं. पुलिस थाने के एक पदाधिकारी ने बताया कि रविवार की शाम को जयवीर उनकी पत्नी सुशीला आदि खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे. घर में उनकी 18 साल की बेटी अंजलि , 7 साल की सुरभि और 5 साल की रोशनी थी. शाम को अंजलि अपन दोनों छोटी बहनों को घर पर छोड़कर चार लेने के लिए चली गई . करीब 10 मिनट बाद वह चारा लेकर लौटी तो उसे दोनों छोटी बहने नहीं दिखाई दीं.