UP News : इटावा के बहादुरपुर गांव में दो मासूम सगी बहनों की गला काट कर हत्या, घर के अंदर खून से लथपथ मिले शव

इटावा जिले के थाना जसवंतनगर के गांव बहादुरपुर में रविवार की शाम को दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई. दस साल से कम उम्र की इन बच्चियों का गला काटकर कत्ल किया गया था.उनके शव खून से लथपथ अवस्था में घर के अंदर ही पड़े हुए थे. हत्या किसने और क्यों की पुलिस इसकी जांच कर रही है. वारदात में किसी करीबी का ही हाथ होने की आशंका है. एडीजी कानपुर ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है. बताया जा रहा है कि जब इस वारदात को अंजाम दिया जा रहा था परिवार के लोग खेतों पर काम करने गए हुए थे. दोनों बच्चियां घर में अकेली थीं. मीडिया रिपोर्ट्स और स्थानीय लोगों के अनुसार पूरी वारदात को 10 मिनट के अंदर अंजाम दिया गया. बहादुरपुर गांव निवासी जयवीर की तीन बेटियां और चार बेटे हैं. पुलिस थाने के एक पदाधिकारी ने बताया कि रविवार की शाम को जयवीर उनकी पत्नी सुशीला आदि खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे. घर में उनकी 18 साल की बेटी अंजलि , 7 साल की सुरभि और 5 साल की रोशनी थी. शाम को अंजलि अपन दोनों छोटी बहनों को घर पर छोड़कर चार लेने के लिए चली गई . करीब 10 मिनट बाद वह चारा लेकर लौटी तो उसे दोनों छोटी बहने नहीं दिखाई दीं.

रोशनी और सुरभि के शव खून से लथपथ अवस्था में पड़े मिले

सुरभि और रोशनी को नाम के साथ पुकार लगाई. आवाज देते हुए वह उनको खोजने लगी तो घर के अंदर ही रोशनी और सुरभि के शव खून से लथपथ अवस्था में पड़े हुए थे. आसपास खून ही खून बिखरा था. किसी ने बड़ी ही बेरहमी से उनकी गर्दन काटी थी. घटना को लेकर तरह-तरह की बातें और कयास चल रहे हैं. पुलिस सभी नजरिए से जांच कर रही है . दो बेटियों की हत्या के बाद उनकी मां सुशीला ने बताया कि परिवार की किसी से किसी भी तरह की रंजिश नहीं है. लोगों का शोर सुनकर वह खेत से आ गए थे. इसके बाद ही पुलिस को सूचना दी गई.

यह भी पढ़े - Sultanpur News: चार पहिया वाहन की टक्कर से दो किशोरों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.