Chandauli News: घरेलू विवाद में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने की पत्नी की फावड़े से हत्या, आरोपी फरार

चंदौली, सकलडीहा: जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बथावर में मंगलवार सुबह घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। यहां क्षेत्र पंचायत सदस्य भगवान दास यादव ने अपनी पत्नी क्रीमकला (30) की फावड़े से वार कर हत्या कर दी। वारदात सुबह करीब छह बजे हुई, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ सकलडीहा, कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह हुए झगड़े में गुस्से में आकर भगवान दास ने घर में रखा फावड़ा उठाकर पत्नी के सिर पर हमला कर दिया। वार गंभीर होने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Lucknow News: सीएम आवास के पास युवक ने लगाया फांसी का फंदा, पुलिस ने बचाया

पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। जानकारी के अनुसार, भगवान दास का आपराधिक इतिहास भी रहा है। वर्ष 2014 में वह सकलडीहा पीजी कॉलेज के छात्र नेता बबलू पर गोली चलाने के मामले में जेल जा चुका है। मृतका के दो बच्चे हैं—एक बेटा और एक बेटी।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.