बरेली: चिट फंड सहायक रजिस्ट्रार के पीएसओ पर जानलेवा हमला, ड्यूटी जाते समय झोलाछाप ने की वारदात

बरेली। ड्यूटी पर जा रहे चिट फंड सहायक रजिस्ट्रार के पीएसओ पर एक झोलाछाप ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी ने पीएसओ को जान से मारने की धमकी देने के साथ उसकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त कर दी। पीएसओ की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बारादरी थाना क्षेत्र के डोरा गौटिया निवासी कुलदीप सिंह ने बताया कि वह चिट फंड सहायक रजिस्ट्रार कार्यालय में पीएसओ के पद पर तैनात हैं। बुधवार दोपहर वह स्कूटी से घर से ड्यूटी के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान लक्ष्मी पब्लिक स्कूल के पास पहले से घात लगाए बैठे झोलाछाप जयवीर ने उन पर जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर दिया।

यह भी पढ़े - शक के चलते प्रेमी ने विवाहिता प्रेमिका की बेरहमी से हत्या, सीसीटीवी से हुआ खुलासा

हमले में कुलदीप सिंह को कई चोटें आईं। इसके बाद आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उनकी स्कूटी तोड़ दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पर बारादरी पुलिस ने जयवीर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.