- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- कानपुर
- Kanpur News: कुशाग्र हत्याकांड में आज सुनाई जाएगी सजा, 600 पेज की चार्जशीट; मां बोलीं, हत्यारों को फ...
Kanpur News: कुशाग्र हत्याकांड में आज सुनाई जाएगी सजा, 600 पेज की चार्जशीट; मां बोलीं, हत्यारों को फांसी मिले तभी बेटे की आत्मा को शांति
कानपुर : 16 वर्षीय छात्र कुशाग्र कनोडिया की हत्या के मामले में आज तीनों दोषियों को सजा सुनाई जाएगी। मंगलवार को अदालत ने ट्यूशन टीचर रचिता वत्स, उसके प्रेमी प्रभात शुक्ला और दोस्त आर्यन उर्फ शिवा को हत्या का दोषी करार दिया था। प्रभात और आर्यन को सबूत मिटाने का भी दोषी माना गया है। सजा के वक्त कुशाग्र के परिजन कोर्ट में मौजूद रहेंगे।
600 पेज की चार्जशीट, 14 गवाह
एडीजीसी भास्कर मिश्रा के मुताबिक पुलिस ने मामले में 600 पेज की चार्जशीट दाखिल की। अभियोजन पक्ष की ओर से 14 गवाहों की गवाही हुई, 240 पेज की जिरह दर्ज हुई और 42 दस्तावेज कोर्ट में साबित किए गए। घटना से जुड़ी 112 वस्तुएं बरामद कर पेश की गईं। सीसीटीवी फुटेज कोर्ट में दिखाए गए, जो अभियोजन के अहम साक्ष्य बने।
711 दिनों में 134 सुनवाइयां
वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश पाठक ने बताया कि 9 फरवरी 2024 को केस सत्र न्यायालय भेजा गया, 3 मई को आरोप तय हुए। कुल 711 दिनों में 134 सुनवाइयां हुईं। गुरुवार को 135वीं सुनवाई में सजा सुनाई जाएगी।
जांच में क्या सामने आया
जांच के अनुसार, तीनों आरोपियों ने फिरौती के लिए अपहरण की साजिश रची थी। सीसीटीवी फुटेज में प्रभात और कुशाग्र को एक साथ परिसर में प्रवेश करते देखा गया। अभियोजन का दावा है कि स्टोरनुमा कमरे में कुशाग्र की गला दबाकर हत्या की गई, जबकि बाहर आर्यन मौजूद था। हत्या के बाद सबूत छिपाने की कोशिश की गई। यह पूरा घटनाक्रम 43 मिनट की फुटेज में कैद हुआ, जो ट्रायल में निर्णायक साबित हुआ। अब अदालत के फैसले पर सभी की नजरें टिकी हैं।
