कांकेर में दर्दनाक हादसा: ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में तीन की मौके पर मौत

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में चारामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। ग्राम रतेसरा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर दो ट्रकों की आमने-सामने हुई टक्कर में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार हादसा सुबह करीब तीन बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। दुर्घटना में जान गंवाने वालों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।

हादसे के बाद नेशनल हाईवे-30 पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग टीम और चारामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी और अन्य मशीनों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर दो दिन पहले भी एक युवक की कार की चपेट में आने से मौत हो चुकी थी, जिससे सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.