चंडीगढ़–मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हादसा, दिल्ली के तीन पर्यटकों की मौत

कुल्लू। कुल्लू जिले में चंडीगढ़–मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में दिल्ली से आए तीन पर्यटकों की मौत हो गई, जिनमें एक पांच वर्षीय बच्चा भी शामिल है। इस दुर्घटना में तीन अन्य पर्यटक गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हादसा कुल्लू से करीब 10 किलोमीटर दूर बबेली क्षेत्र में आईटीबीपी परिसर के गेट के पास हुआ। जानकारी के अनुसार पर्यटकों का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पोल और पैरापिट से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़े - भटियात क्षेत्र में अनियंत्रित बस खाई में गिरी, सभी यात्री सुरक्षित

दुर्घटना में सोनिया (40), साक्षी (26) और देवीशा (5) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सचिन, साहिल और अनिका गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। एसपी कुल्लू मदन लाल कौशल ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.