- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- लखनऊ
- लखनऊ में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार पलटी, बुजुर्ग महिला की मौत, पांच घायल
लखनऊ में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की टक्कर से कार पलटी, बुजुर्ग महिला की मौत, पांच घायल
लखनऊ : सरोजनी नगर क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि एक ही परिवार के पांच अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने वैगन आर कार को टक्कर मार दी, जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
बताया गया कि एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने वैगन आर को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई। हादसे में कार सवार सुराजवती मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य पांच लोग घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। वहां चिकित्सकों ने सुराजवती मिश्रा को मृत घोषित कर दिया और बाकी घायलों की हालत को देखते हुए उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही हादसे में शामिल अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
