- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बरेली
- बरेली: युवक की हत्या का आरोपी लकी लभेड़ा मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली: युवक की हत्या का आरोपी लकी लभेड़ा मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली। उधार के रुपये मांगने पर हुई मारपीट में एक युवक की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी लकी लभेड़ा को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी, वहीं पुलिस की ओर से हुई कार्रवाई में एक सिपाही भी घायल हो गया। आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया और जमकर नारेबाजी की। परिजनों का कहना था कि पुलिस गिरफ्तारी के बजाय समझौते का दबाव बना रही है। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य ने बिथरी चैनपुर थाना प्रभारी से प्रगति रिपोर्ट तलब की और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर बिथरी चैनपुर पुलिस ने रामगंगानगर परियोजना के पंचवटी एनक्लेव सेक्टर-11 में आरोपी लकी लभेड़ा की घेराबंदी की। इस दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी, जिसमें आरक्षी अक्षय तोमर घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की फायरिंग से लकी लभेड़ा के दोनों पैरों में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा 12 बोर कारतूस और एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मुठभेड़ में आरोपी और एक सिपाही घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, अन्य फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
