- Hindi News
- हिमाचल प्रदेश
- भटियात क्षेत्र में अनियंत्रित बस खाई में गिरी, सभी यात्री सुरक्षित
भटियात क्षेत्र में अनियंत्रित बस खाई में गिरी, सभी यात्री सुरक्षित
शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भटियात क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सिंहता थाना क्षेत्र के अंतर्गत समोट गांव के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलती हुई कुछ फीट नीचे खाई में जा गिरी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गईं। स्थानीय लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय बस में यात्रियों की संख्या कम थी, जिस कारण नुकसान सीमित रहा। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस अचानक नियंत्रण से बाहर होकर सड़क से नीचे उतर गई, हालांकि दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मौके पर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था और किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है। मामले की जांच जारी है, जिसमें तकनीकी खराबी, सड़क की स्थिति या अन्य संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में हिमाचल प्रदेश में बस हादसों के मामले बढ़े हैं। इससे पहले 9 जनवरी को सिरमौर जिले के हरिपुरधार क्षेत्र में एक निजी बस के गहरी खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। वहीं, तीन दिन बाद मंडी जिले के निहरी क्षेत्र में हुए बस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की जान चली गई थी और चार अन्य यात्री घायल हुए थे।
