- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बदायूँ
- Badaun News: बहन की शादी की खुशियां मातम में बदलीं, फ्रिज का प्लग लगाते वक्त करंट से भाई की मौत
Badaun News: बहन की शादी की खुशियां मातम में बदलीं, फ्रिज का प्लग लगाते वक्त करंट से भाई की मौत

कुंवरगांव (बदायूं)। खुशियों से भरे घर में पलभर में मातम पसर गया, जब बहन की शादी की तैयारियों के बीच भाई की करंट लगने से मौत हो गई। घटना कुंवरगांव थाना क्षेत्र के अहरुइया गांव की है, जहां मंगलवार को विमल कुमारी की बारात आने वाली थी। घर में हलवाइयों से लेकर मेहमानों के स्वागत तक की सारी तैयारियां हो चुकी थीं, लेकिन दोपहर में हुए हादसे ने सब कुछ बदल कर रख दिया।
परिजन आनन-फानन में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शादी के लिए सजा घर मातम में बदल गया। बारात को रोक दिया गया और टेंट-पंडाल समेत बाकी सामान वापस भेज दिया गया। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से शादी की तारीख आगे बढ़ा दी है।
शाम को गमगीन माहौल में बुधपाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बहन विमल के हाथों में मेंहदी लगी रह गई और वह अपने भाई को याद कर बेसुध रोती रही। मृतक के दो छोटे बच्चे और पत्नी हैं, जो इस असमय हादसे से स्तब्ध हैं।