Barabanki News: माइनर में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका; ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप

बाराबंकी। एक युवक का शव संदिग्ध हालात में माइनर में उतराता मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के मुंह से खून निकल रहा था और उसकी पत्नी से लंबे समय से अनबन चल रही थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं, हालांकि पुलिस इसे नहर में डूबने से हुई मौत मान रही है।

मामला टिकैतनगर थाना क्षेत्र के नागापुर गांव निवासी शिवकुमार रावत के 28 वर्षीय पुत्र शुभम रावत से जुड़ा है, जो शनिवार को असंद्रा थाना क्षेत्र के तोराई गांव निवासी अपने रिश्तेदार शक्तिधर के घर जाने की बात कहकर घर से निकला था। लेकिन सोमवार सुबह उसका शव सिद्धौर देवीगंज मार्ग के पास उदयनगर शराब ठेके के समीप माइनर में मिला। मौके पर उसकी बाइक भी बरामद हुई। शव के मुंह से खून निकल रहा था, जिससे मामला संदिग्ध हो गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: शिक्षक समस्याओं को लेकर 1 मई को बलिया में प्राशिसं करेगा आवाज बुलंद- जितेन्द्र सिंह

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। असंद्रा कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का प्रतीत हो रहा है, जांच की जा रही है।

वहीं मृतक के पिता शिवकुमार रावत ने बताया कि शुभम की शादी सिद्धौर चौकी क्षेत्र के जमालापुर गांव निवासी सरोज कुमारी से हुई थी। दोनों के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। शव मिलने का स्थान ससुराल से मात्र तीन किलोमीटर दूर है। पिता ने शुभम के ससुर चंद्रशेखर और साले जितेंद्र पर हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है, हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है।

पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.