Barabanki News: ई-लॉटरी के जरिए शराब की दुकानों का आवंटन, 37 करोड़ का राजस्व मिला

बाराबंकी। राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में गुरुवार को आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों का आवंटन किया गया। ई-लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से हुए इस आवंटन के दौरान डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी दिनेश कुमार सिंह की मौजूदगी में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई।

18 गुना अधिक आए आवेदन, महकमे को मिली बड़ी आमदनी

शराब के कारोबार में बढ़ती प्रतिस्पर्धा का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इस वर्ष आवेदनों की संख्या पिछले साल के मुकाबले 18 गुना अधिक रही। ई-लॉटरी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए कुल 7,200 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें

यह भी पढ़े - कानपुर में सनसनीखेज वारदात: चाकुओं से गोदकर किसान की हत्या, अस्पताल परिसर में मिला शव

देशी शराब के लिए : 4,340 आवेदन

कंपोजिट शॉप के लिए : 2,789 आवेदन

मॉडल शॉप के लिए : 71 आवेदन

भांग की दुकान के लिए : 19 आवेदन

बड़ी संख्या में प्राप्त आवेदनों से महकमे के अधिकारी भी उत्साहित नजर आए। मात्र आवेदन शुल्क के जरिए ही 37 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

401 दुकानों का हुआ आवंटन

गुरुवार को डीएम, एसपी और आबकारी अधिकारियों की मौजूदगी में ई-लॉटरी के जरिए 401 दुकानों का आवंटन किया गया, जिनमें

239 देशी शराब की दुकानें

146 कम्पोजिट दुकानें

8 मॉडल शॉप

8 भांग की दुकानें

आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सहायक आबकारी आयुक्त, जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर और समिति के अन्य सदस्य भी इस प्रक्रिया में मौजूद रहे। गैर जिलों के आवेदकों को प्रतिनिधि भेजने की छूट भी दी गई थी।

इस सफल आयोजन के साथ ही शराब की दुकानों के नए लाइसेंसधारियों को कारोबार शुरू करने की हरी झंडी मिल गई।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.