बलिया में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से महिला की मौत

बांसडीह, बलिया। भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बांसडीह, बलिया। भारी बारिश के दौरान बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव की है.

गांव के पानी टंकी के पास रहने वाली रमावती राजभर (35) मंगलवार की शाम बारिश के दौरान अपनी भैंस बांधने के लिए झोपड़ी की ओर जा रही थी। इसी दौरान आकाशीय बिजली उस पर मौत बनकर गिरी। हादसे में भैंस भी झुलस गई। महिला की मौत से दो बेटियों और एक बेटे के सिर से मां का साया भी छिन गया है। करीब छह माह पहले पति की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े - Ballia News: युवक से मारपीट मामले में पूर्व थाना प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.