पंकज सिंह के नेतृत्व में शिक्षामित्रों का एक प्रतिनिधिमंडल बलिया बीएसए से मिला तो इन विषयों पर चर्चा हुई।

Ballia News : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ का प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर मानदेय का ससमय भुगतान व बकाया भुगतान की बात रखी। बतौर पंकज सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि समय से मानदेय भुगतान के लिए जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया गया है कि महीने की 28 तारीख तक उपस्थिति हर हाल में दे देना है।

प्रयास रहेगा अगले महीना से बजट आते ही भुगतान कर दिया जाय। बकाया भुगतान के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी से आख्या लेकर परियोजना से अनुमति लेकर भुगतान किया जाएगा।प्रतिनिधि मण्डल में जिला महामंत्री अमृत सिंह, जिला मंत्री हरेराम यादव, डिम्पल सिंह, बेलहरी ब्लाक अध्यक्ष मंजूर हुसैन व राजीव कुमार शामिल रहे। 

यह भी पढ़े - Varanasi News: लोहता पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एनबीडब्ल्यू के तहत वांछित आरोपी गिरफ्तार

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.