3019.32 करोड़ रुपये से बलिया के हर घर तक पहुंचेगा पानी, इन ब्लॉकों को मिलेगा फायदा

बलिया: जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है.

बलिया: जल जीवन मिशन के तहत हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है. एक माह पहले सतही जल परियोजना को शासन से हरी झंडी मिल गई है। विभाग ने तीन एजेंसियों का चयन कर कार्य आवंटित कर दिया है. सतही जल परियोजना की कुल लागत लगभग 3064.04 करोड़ है। हालांकि, एजेंसियों को 3019.32 करोड़ का काम आवंटित किया गया है. जिले के अधिकांश इलाकों में आर्सेनिक की समस्या और गिरते भूजल स्तर को देखते हुए सरकार ने 16 माह पहले ट्यूबवेल आधारित पेयजल परियोजनाओं पर रोक लगा दी थी. सतही पेयजल परियोजना को मंजूरी दी गई। जल निगम ग्रामीण ने परियोजना की डीपीआर में 4353.11 करोड़ का प्रस्ताव भेजा था। सरकार ने 3403.80 करोड़ रुपये मंजूर किये थे. इसके बाद राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गयी.

ये होंगे कार्य

यह भी पढ़े - बलिया में लक्ष्मी नारायण महायज्ञ : शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, कलश लिए झूम उठे भक्त

गंगा और सरयू नदी से पानी निकालने के लिए माल्देपुर में 145 एमएलडी, बेलहरी ब्लॉक के दीघार में 91 एमएलडी और मनियर ब्लॉक के बरौली-सिवानकला में 113 एमएलडी का डब्ल्यूटीपी (जल शोधन संयंत्र) स्थापित किया जाएगा। 949 राजस्व गांवों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 373 ओवरहेड टैंक बनाए जाएंगे। 15265 किमी पेयजल पाइपलाइन बिछायी जायेगी. इससे 2024 तक 53 लाख लोगों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य है.

हनुमानगंज में 1234.43 करोड़ रुपये से काम होगा 

बलिया। राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन द्वारा राज्य में 12 परियोजनाओं के लिए 15638.97 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. इसमें हनुमानगंज में 1234.43 करोड़ की लागत से काम होगा.

 परियोजना का नाम न्यूनतम लागत आवंटित लागत एजेंसी का नाम

 हनुमानगंज परियोजना 1234.43 करोड़ 1220.85 करोड़ लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड मनियर परियोजना 1091.34 करोड़ 1074.97 करोड़ जीएजेए बेलहरी परियोजना 738.27 करोड़ 723.50 करोड़

सरकार ने जिले में सतही जल आधारित तीन परियोजनाओं के लिए तीन एजेंसियों का चयन किया है. एजेंसियों को आवंटित किया गया। शासनादेश के बाद काम शुरू कराया जाएगा। - मुकीम अहमद, अधिशाषी अभियंता, जल निगम ग्रामीण, बलिया

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.