UP बोर्ड परीक्षा : बलिया कंट्रोल रूप में लगी 67 शिक्षक और अनुदेशकों की ड्यूटी, DIOS ने जारी किया संशोधित आदेश ; देखें लिस्ट

Ballia News : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2024 को शान्तिपूर्वक, सकुशल शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया में संचालित कन्ट्रोल रूम में परीक्षा केन्द्रों पर लगाये गये डीवीआर (DVR) के संचालन मानिटरिंग  के लिए उच्च स्तर पर संचालित कन्ट्रोल रूम के आदेशानुसार त्वरित कियान्वयन, सूचनाओं के प्रसारण एवं आदान-प्रदान के लिए शिक्षकों एवं सहायक अध्यापकों की तीन शिफ्ट में ड्यूटी लगाई गई है। 

जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने 67 अध्यापक एवं अनुदेशकों का ड्यूटी आदेश जारी कर दिया है। सम्बंधित अध्यापक एवं अनुदेशक 19 फरवरी से अपने निर्धारित समय पर उपस्थित होकर डयूटी करेंगे, जो अनवरत 24X7 दिनांक 09 मार्च तक तैनाती के रोटेशन के अनुसार प्रभावी रहेगी। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि राजेश कुमार यादव सह जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया (प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम) कन्ट्रोल रूम की निगरानी से संबंधित समस्त कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे। साथ ही सम्पादित कार्यों की प्रतिदिन की आख्या से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।

यह भी पढ़े - अखिलेश यादव ने सरकार को दी चुनौती, कहा महाकुंभ में लापता 900 लोगों का दें जवाब

Duty List

Duty List

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.