बलिया में अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, मौत: शव की पहचान करने में जुटी पुलिस, गड़वार से चोगड़ा की ओर पैदल जा रहा था मृतक

Ballia Road Accident: बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी.

Ballia Road Accident: बलिया के गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया.

गड़वार थाना क्षेत्र के रामपुर असली गांव के पास गड़वार से चोगड़ा जाते समय रविवार की रात करीब 11:30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति गड़वार से चोगड़ा की ओर पैदल जा रहा था। इसी दौरान रामपुर असली गांव के सामने अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उक्त व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़े - Ballia School Closed: बलिया में ठंड का प्रकोप, 8वीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद

प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। सफलता न मिलने पर शव को मोर्चरी में रखवाने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.