- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- ‘फेफना खेल महोत्सव’ का फाइनल होगा भव्य, आज होगा शुभारंभ
‘फेफना खेल महोत्सव’ का फाइनल होगा भव्य, आज होगा शुभारंभ
मंत्री अनिल राजभर करेंगे खेल महोत्सव का उद्घाटन
क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। 17 दिसम्बर को नरही खेल मैदान ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगा। उक्त बातें कार्यक्रम के आयोजक पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने प्रेस वार्ता में कही। चितबड़ागांव चेयरमैन अमरजीत सिंह के कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस वर्ष का आयोजन गत वर्ष से भी भव्य हो। विजेता खिलाड़ियों के लिए आकर्षक पुरस्कार की व्यवस्था की गई है। साथ ही फाइनल में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को टी शर्ट भी भेंट किया जाएगा।
खेलेगा फेफना-खिलेगा फेफना के नारे के साथ आयोजित उक्त चार दिवसीय ग्रैंड फाइनल के दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। फेफना विधानसभा के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किए जाने वाले इस खेल समारोह का आयोजन गत 15 नवंबर से अनवरत चल रहा है। विधानसभा की सभी न्याय पंचायतों से कुल आठ क्लस्टर बनाए गए थे, जिनमें दो दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इन क्लस्टर प्रतियोगिताओं की क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी के जूनियर, सीनियर, बालक-बालिका वर्ग की विजेता टीमें तथा एथलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को 17 से 20 तक आयोजित होने वाले ग्रैंड फाइनल में प्रतिभाग का अवसर मिलेगा। कुश्ती, शतरंज, बैडमिंटन, रस्सा कस्सी की प्रतियोगिता सीधे खेल महोत्सव के फाइनल में होगी। इस मौके पर चेयरमैन अमरजीत सिंह, मोतीचंद गुप्ता, सुमन सिंह, सर्वानंद तिवारी, आर्केश दुबे, पवन कुमार राय, भरत राय, विनोद कुमार सिंह, मुनीम राजभर, रोहित राजभर, रामनारायण पासवान, विनय राय, मनोज राय आदि उपस्थित रहे।
