- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया के इन 4 प्रखंडों में होगा सोशल ऑडिट, डीएम ने जारी किया कार्यक्रम
बलिया के इन 4 प्रखंडों में होगा सोशल ऑडिट, डीएम ने जारी किया कार्यक्रम

बलिया। बलिया के डीएम रवींद्र कुमार ने जिले के चार विकासखंड बांसडीह, बैरिया, दुभड़ और गडवार का सोशल ऑडिट कार्यक्रम जारी किया है.
बलिया। बलिया के डीएम रवींद्र कुमार ने जिले के चार विकासखंड बांसडीह, बैरिया, दुभड़ और गडवार का सोशल ऑडिट कार्यक्रम जारी किया है. जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया है कि 22 मई से 20 जुलाई तक जिले के चार विकासखण्ड बांसडीह, बैरिया, दुभड़ एवं गडवार का सोशल ऑडिट कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. जिले के जिन विकासखण्डों का चयन कर लिया गया है, उन सभी ग्राम पंचायतों में वित्तीय वर्ष 2022-23 में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अन्तर्गत किये गये कार्यों का शत-प्रतिशत सोशल ऑडिट किया जायेगा.
कार्रवाई के बिंदु तय होंगे
सामाजिक अंकेक्षण के दौरान प्रकाश में आने वाली कमियों एवं वित्तीय अनियमितताओं की चर्चा सामाजिक लेखापरीक्षा खण्ड सभा में की जायेगी तथा उन कमियों, अनियमितताओं पर कार्यवाही बिन्दु निर्धारित किये जायेंगे जिनका निराकरण खण्ड सभा में नहीं किया जायेगा। निपटाए गए मामलों की कार्रवाई रिपोर्ट भी तैयार की जाएगी और संबंधित पीओ द्वारा नरेगासॉफ्ट पर फीड की जाएगी। सोशल ऑडिट के निर्धारित कार्रवाई बिन्दुओं और निष्कर्षों को जिलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायत एवं संचालनालय को आवश्यक कार्रवाई हेतु अग्रेषित किया जायेगा.