बलिया में 8PM और ऑफिसर च्वाइस लदी पिकअप के साथ तस्कर गिरफ्तार

बलिया : पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फेफना थाना पुलिस को सफलता मिली है। प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे के नेतृत्व में उप निरीक्षक राघवराम यादव मय हमराह हेड कां. रत्नाकर सिंह व जयकिशुन पाल, कां. अंशू यादव व शक्तिसेन ने मुखबीर की सूचना पर टोंस नदी पुलिया के पास (बहद ग्राम तीखा) से अवैध शराब लदी पिकअप (नं. यूपी 60 बीटी 7501) के साथ कृष्णा यादव पुत्र रमाकान्त यादव (निवासी : हसनपुर उर्फ बछईपुर, थाना नगरा, बलिया) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिकअप को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज करने के साथ ही अभियुक्त को 60/63 आवकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 471 भादवि में पाबंद कर चालान न्यायालय भेज दिया। 

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.