- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Road Accident in Ballia: बलिया में स्कूल वैन की चपेट में आकर मां की मौत, पिता-पुत्र गंभीर
Road Accident in Ballia: बलिया में स्कूल वैन की चपेट में आकर मां की मौत, पिता-पुत्र गंभीर

बलिया: जिले में स्कूल वाहनों से होने वाली दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. जीराबस्ती, रेवती के बाद अब शहर के जलालपुर में सोमवार सुबह स्कूल वैन की चपेट में आने से जहां मां की मौत हो गई. वहीं, पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचित करते हुए उन्हें बलिया जिला अस्पताल भेज दिया. इलाज के दौरान रानी सिंह की मौत हो गई. प्राथमिक उपचार के बाद पुत्र आयुष सिंह को बनारस के लिए रेफर कर दिया गया. ओंकार सिंह का इलाज अभी बलिया चल रहा है. ओंकार सिंह की पत्नी एवं बच्चे चंद्रशेखर नगर में किराए के रूम में रहते थे. बच्चे किसी निजी विद्यालय में पढ़ते हैं. शनिवार को अपने घर आए थे. स्कूल होने से बच्चे को सोमवार को सुबह चंद्रशेखर नगर पहुंचाने जा रहे थे. हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा है.