बलिया में सड़क हादसा: पुलिया से टकराई बाइक, युवक की मौत

बलिया: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के पंदह गांव स्थित उमेदा पुलिया के पास बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे नेहता गांव निवासी 40 वर्षीय संजय किसी काम से पंदह की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह उमेदा पुलिया के पास पहुंचे, उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से जा टकराई। इस हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े - बरेली: चिट फंड सहायक रजिस्ट्रार के पीएसओ पर जानलेवा हमला, ड्यूटी जाते समय झोलाछाप ने की वारदात

मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.