- Hindi News
- भारत
- केआईडब्ल्यूजी 2026: आर्मी ने आइस हॉकी में स्वर्ण बरकरार रखा, चंडीगढ़ ने जीता दिल; हरियाणा ओवरऑल चैंप...
केआईडब्ल्यूजी 2026: आर्मी ने आइस हॉकी में स्वर्ण बरकरार रखा, चंडीगढ़ ने जीता दिल; हरियाणा ओवरऑल चैंपियन, मेज़बान लद्दाख रहा उपविजेता
- लद्दाख के स्केटर स्कारमा त्सुल्टिम ने जीते सर्वाधिक चार पदक (दो स्वर्ण)
- महाराष्ट्र के ईशान दरवेकर, तेलंगाना की नयना श्री तलुरी और हरियाणा के सचिन सिंह ने अपने नाम किए दो-दो स्वर्ण पदक
लेह (लद्दाख), जनवरी 2026: गणतंत्र दिवस के अवसर पर एनडीएस स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में भारतीय सेना की अनुभवी टीम ने पुरुष वर्ग की आइस हॉकी स्पर्धा में अपना दबदबा कायम रखते हुए स्वर्ण पदक बरकरार रखा। आर्मी ने जुझारू चंडीगढ़ को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराया। मैच का निर्णायक गोल अंतिम हूटर से महज तीन मिनट पहले आया, जिससे केआईडब्ल्यूजी 2026 के लद्दाख चरण का समापन बेहद यादगार बन गया।
लद्दाख के स्केटर स्कारमा त्सुल्टिम प्रतियोगिता के सबसे सफल खिलाड़ी रहे, जिन्होंने कुल चार पदक जीते, जिनमें दो स्वर्ण शामिल हैं। वहीं महाराष्ट्र के ईशान दरवेकर, तेलंगाना की नयना श्री तलुरी और हरियाणा के सचिन सिंह ने भी दो-दो स्वर्ण पदक जीतकर अपनी छाप छोड़ी।

पुरुष आइस हॉकी में चंडीगढ़ की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में सबका ध्यान खींचा। सेमीफाइनल में मेज़बान लद्दाख को 3-2 से हराकर चौंकाने वाली जीत दर्ज करने वाली चंडीगढ़ टीम पहली बार केआईडब्ल्यूजी में आइस हॉकी खेलते हुए फाइनल तक पहुंची। फाइनल में आर्मी के खिलाफ भी चंडीगढ़ ने दमदार प्रदर्शन किया। दो गोल से पिछड़ने के बावजूद टीम ने शानदार वापसी की और मुकाबले को लगभग अतिरिक्त समय तक खींच ले गई। खास बात यह रही कि लीग चरण में चंडीगढ़ को आर्मी के खिलाफ 10-1 से करारी हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन फाइनल में उसने पूरी तरह बदला हुआ और आत्मविश्वास से भरा खेल दिखाया।
कुल मिलाकर, केआईडब्ल्यूजी 2026 का लद्दाख चरण रोमांच, प्रतिस्पर्धा और उभरती प्रतिभाओं के शानदार प्रदर्शन के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
