- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- बलिया की पत्रकारिता जगत को गहरा आघात, वरिष्ठ पत्रकार ‘प्रमोद बाबा’ का निधन
बलिया की पत्रकारिता जगत को गहरा आघात, वरिष्ठ पत्रकार ‘प्रमोद बाबा’ का निधन
बलिया: जनपद के पत्रकारिता जगत के वट-वृक्ष कहे जाने वाले, दैनिक जागरण के पूर्व जिला प्रबंधक एवं वरिष्ठ पत्रकार पं. प्रमोद उपाध्याय का निधन हो गया। उन्होंने नई दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली। वे 70 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही बलिया सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
पत्रकारिता से सेवानिवृत्ति के बाद भी उनका सामाजिक सरोकार लगातार बना रहा। ग्रामीण अंचलों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उन्होंने सागरपाली से सटे पकड़ी गांव में ‘विहान विद्यापीठ’ विद्यालय की स्थापना की, जो उनके शैक्षिक दृष्टिकोण और समाजसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
हिंदी दैनिक ‘विहान’ के संपादक अजय कुमार उपाध्याय ‘बबुआ जी’ उनके अनुज हैं। पं. प्रमोद उपाध्याय का पार्थिव शरीर दिल्ली से बलिया स्थित चंद्रशेखर नगर आवास लाया जा रहा है। गुरुवार को उनके पैतृक गांव सरयां (उजियार भरौली) के गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
उनके निधन से पत्रकारिता जगत ने एक मार्गदर्शक, सजग और संवेदनशील व्यक्तित्व को खो दिया है।
