- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- मैराथन धावकों के लिए जगह-जगह सक्रिय रहा बीसीडीए
मैराथन धावकों के लिए जगह-जगह सक्रिय रहा बीसीडीए
बलिया: बाबू मैनेजर सिंह मैराथन 2026 के दौरान धावकों की सुविधा और उत्साहवर्धन के लिए बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (बीसीडीए) पूरी तरह सक्रिय नजर आया। संगठन के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर धावकों को पानी, ओआरएस और एनर्जी ड्रिंक उपलब्ध कराए गए, साथ ही उनका उत्साह बढ़ाया गया।
इसके अलावा दुबहड़ में बालमुकुंद गुप्ता, हल्दी में मनोज चौहान, रामगढ़ में आर.एन. पाण्डेय तथा बैरिया में संतोष तिवारी और अजय सिंह मंटू के नेतृत्व में भी धावकों के लिए पानी, ओआरएस और एनर्जी ड्रिंक की व्यवस्था की गई और उनका मनोबल बढ़ाया गया।
बीसीडीए के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि मैराथन जैसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि खेल केवल शारीरिक विकास तक सीमित नहीं हैं, बल्कि मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे आयोजनों से ‘फिट इंडिया’ और ‘खेलो इंडिया’ जैसे अभियानों को नई ऊर्जा मिलती है।
