- Hindi News
- मनोरंजन
- ज़ी सिनेमा पर जॉन अब्राहम की ज़बरदस्त थ्रिलर ‘तेहरान’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, शनिवार 31 जनवरी
ज़ी सिनेमा पर जॉन अब्राहम की ज़बरदस्त थ्रिलर ‘तेहरान’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर, शनिवार 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे
मुंबई, जनवरी 2026: एक्शन, सस्पेंस और रोमांच से भरपूर कहानी के साथ ज़ी सिनेमा दर्शकों के लिए लेकर आ रहा है जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म ‘तेहरान’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर। यह फिल्म शनिवार, 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे प्रसारित की जाएगी। अपने दमदार अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले जॉन अब्राहम इस फिल्म में अब तक के अपने सबसे इंटेंस और ताकतवर किरदारों में से एक में नज़र आएंगे। तेज़ रफ्तार घटनाओं और लगातार बदलते हालातों के बीच आगे बढ़ती यह थ्रिलर दर्शकों को अंत तक बांधे रखने का दम रखती है।
अरुण गोपालन के निर्देशन में बनी ‘तेहरान’ में जॉन अब्राहम के साथ मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। तीनों कलाकारों की दमदार परफॉर्मेंस फिल्म की कहानी को गहराई देती है और इसके रोमांचक असर को और बढ़ा देती है।
फिल्म में जॉन अब्राहम एसीपी राजीव कुमार की भूमिका निभा रहे हैं, जो दिल्ली में विदेशी अधिकारियों को निशाना बनाकर किए गए जानलेवा बम धमाके के बाद एक गुप्त और खतरनाक मिशन की जिम्मेदारी संभालते हैं। शुरुआती तौर पर हमलावरों की तलाश से शुरू हुआ यह मिशन जल्द ही उन्हें छिपे हुए इरादों, बदलती वफादारियों और सीमाओं के पार सक्रिय रहस्यमयी ताकतों के जाल में उलझा देता है। जैसे-जैसे वह सच्चाई के करीब पहुंचते हैं, हालात उन्हें अकेला कर देते हैं और कहानी ऐसा चौंकाने वाला मोड़ लेती है, जो पूरी जांच की दिशा ही बदल देता है।
दमदार कहानी, हाई क्वालिटी एक्शन और जबरदस्त सस्पेंस से सजी ‘तेहरान’ दर्शकों को एक यादगार सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।
देखना न भूलें ‘तेहरान’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर — शनिवार, 31 जनवरी को दोपहर 1 बजे, सिर्फ ज़ी सिनेमा पर।
