- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- मैराथन के खास सितारे बने बलिया के ये दो धावक, परिवहन मंत्री ने ऐसे बढ़ाया उत्साह
मैराथन के खास सितारे बने बलिया के ये दो धावक, परिवहन मंत्री ने ऐसे बढ़ाया उत्साह
बलिया: द्वाबा क्षेत्र के मालवीय पूर्व विधायक स्वर्गीय मैनेजर सिंह की जयंती पर आयोजित 42.195 किलोमीटर की फुल मैराथन और हाफ मैराथन इस बार कई मायनों में यादगार रहीं। देश-प्रदेश के साथ विदेशी धावकों की मौजूदगी के बीच जनपद के स्थानीय धावकों ने भी शानदार भागीदारी कर सभी का ध्यान खींचा। खास तौर पर दो धावक पूरे आयोजन के आकर्षण का केंद्र बने—70 वर्षीय चंद्र भान सिंह और महज कक्षा तीन का छात्र कार्तिक राजभर।

इनमें सबसे वरिष्ठ धावक चौरा कथरिया निवासी 70 वर्षीय चंद्र भान सिंह रहे, जबकि सबसे कम उम्र के प्रतिभागी बेलहरी निवासी 9 वर्षीय कार्तिक राजभर थे। कक्षा तीन में पढ़ने वाले कार्तिक ने पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन पूरी कर सभी को चकित कर दिया। उसके नन्हें कदमों की यह उड़ान दर्शकों के लिए प्रेरणा बन गई, जिसे हर किसी ने खुले दिल से सराहा।
मैराथन में इन दोनों धावकों के अद्भुत प्रदर्शन से प्रभावित होकर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया। मंत्री ने 70 वर्षीय चंद्र भान सिंह और नन्हे धावक कार्तिक राजभर को 50-50 हजार रुपये की पुरस्कार राशि देकर उनका उत्साह बढ़ाया और उनके जज़्बे की सराहना की।
