बलिया में आग का कहर: जिन्दा जली मासूम बच्ची, चार परिवारों की गृहस्थी राख

Ballia News: पछुआ हवा के साथ बुधवार को अग्निकांड का भयावह तांडव देखने को मिला। बैरिया थाना क्षेत्र के मिश्र के मठिया नट बस्ती में चूल्हे की चिंगारी से लगी आग ने चार परिवारों की जिंदगी को तबाह कर दिया। इस भीषण हादसे में चार वर्षीय बच्ची ज्ञान्ती कुमारी की जिला अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता अनिल नट गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

सुबह चूल्हे पर बने भोजन के बाद निकली चिंगारी ने तेज हवा के चलते झोपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि अनिल नट, संजय नट, अरविंद नट और राजेश नट के टीन शेड, पक्के और झोपड़ी नुमा मकान जलकर खाक हो गए। इस हादसे में तीन बकरियां जिंदा जल गईं, वहीं बाइक, साइकिल, खाद्यान्न, कपड़े और नकदी सहित सारा घरेलू सामान राख हो गया।

यह भी पढ़े - Ballia News: शिक्षक समस्याओं को लेकर 1 मई को बलिया में प्राशिसं करेगा आवाज बुलंद- जितेन्द्र सिंह

ज्ञान्ती कुमारी घर के अंदर सो रही थी, उसे बचाने के प्रयास में पिता अनिल नट भी झुलस गए। दोनों को तत्काल सीएचसी सोनबरसा लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन बच्ची को नहीं बचाया जा सका। उसकी मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। मौके का मुआयना चौकी इंचार्ज बैरिया सुशील कुमार यादव और लेखपाल ने किया।

भगवानपुर में भी आग का तांडव

दूसरी ओर, दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग ने सात परिवारों को बेघर कर दिया। आग की चपेट में आकर झोपड़ी नुमा रिहायशी मकान, टीन शेड और पक्के घर जलकर राख हो गए। घरों में रखा सारा सामान – अनाज, कपड़े, नकदी और घरेलू वस्तुएं – खाक हो गईं। हादसे में कई मवेशी भी झुलस गए हैं।

भगवानपुर के निवासी उमेश गोंड, रामबाबू गोंड, राजा गोंड, राहुल गोंड, रामू गोंड, दरोगा गोंड और कलावती देवी सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। सूचना पर तहसीलदार बैरिया मनोज कुमार राय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। यहां भी फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही आग ने सब कुछ तबाह कर दिया था।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.