बलिया जिला अस्पताल में लगी हेल्थ एटीएम मशीन, 32 तरह की होंगी जांचें

बलिया: पूर्व प्रधानमंत्री जननायक श्रद्धेय चन्द्रशेखर की पुण्य तिथि पर जिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया.

बलिया: पूर्व प्रधानमंत्री जननायक श्रद्धेय चन्द्रशेखर की पुण्य तिथि पर जिला अस्पताल में हेल्थ एटीएम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया. हेल्थ एटीएम के जरिए स्वास्थ्य संबंधी जांचों की रिपोर्ट तुरंत और आसानी से मिल सकेगी।

हेल्थ एटीएम से शरीर की स्क्रीनिंग भी की जा सकती है, जिसके तहत ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, ऊंचाई, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, बॉडी मास इंडेक्स, बॉडी फैट, पल्स रेट, मसल मास की भी जांच की जा सकती है। इस दौरान दयाशंकर सिंह ने कहा कि जल्द ही क्षेत्र के सभी सीएचसी पीएचसी पर हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे.

यह भी पढ़े - बिहार में फिर लहराएगा भगवा : आदित्य नारायण तिवारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला अस्पताल के सीएमएस, नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार गुप्ता, भाजपा नेता गुड्डु राय, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एटीएम से होंगे 32 तरह के टेस्ट

हेल्थ एटीएम मशीन में लोगों को 32 तरह की जांच की सुविधा मिलेगी. इन जांचों में 30 सामान्य प्रकार की जांचें होती हैं जबकि दो पैथोलॉजी की जांचें होती हैं। पैथोलॉजी जांच में शुगर और हीमोग्लोबिन की जांच शामिल है। इन परीक्षणों के अलावा लंबाई और वजन के साथ-साथ शरीर का तापमान, वसा, ऑक्सीजन की मात्रा, आंखें और अन्य परीक्षण किए जाएंगे।

हेल्थ एटीएम से ऐसे करें अपनी स्क्रीनिंग

हेल्थ एटीएम से शरीर की स्क्रीनिंग करना बहुत आसान है। अगर एटीएम पर कोई ऑपरेटर नहीं है तो लोग खुद चेक कर सकते हैं. सबसे पहले नंगे पैर मशीन पर खड़ा होना होगा। इसके बाद मशीन में लगी बेकिंग मशीन पर खड़ा होना होगा. आपको अपना नाम, पता, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल और रजिस्ट्रेशन काउंटर पर बने पंपलेट का नंबर मशीन पर लगे डिस्प्ले पर फीड करना होगा. इसमें एक-एक करके टेस्ट का क्रम आता रहेगा, बस आपको उस पर टिके रहना है और टेस्ट होते रहेंगे। जांच पूरी होने के तुरंत बाद जांच रिपोर्ट निकाली जा सकेगी.

खबरें और भी हैं

Latest News

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और आरएसडब्ल्यूएम के बीच स्थायी भविष्य के लिए विशेष साझेदारी अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और आरएसडब्ल्यूएम के बीच स्थायी भविष्य के लिए विशेष साझेदारी
नई दिल्ली/अहमदाबाद, 5 नवम्बर, 2025: देश की प्रमुख टेक्सटाइल निर्माता और एलएनजे भीलवाड़ा ग्रुप की प्रमुख कंपनी, आरएसडब्ल्यूएम लिमिटेड ने...
बुलबुले फेस्टिवल 2025: लखनऊ का प्रथम कला एवं सांस्कृतिक बाल महोत्सव
नई बहादुरी का अध्याय शुरू: ‘बॉर्डर 2’ से वरुण धवन का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़
सीओएएस जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने खड़गा कोर की ऑपरेशनल तैयारी का लिया जायज़ा, नवाचार और संयुक्त समन्वय की सराहना
सोनी सब के ‘गणेश कार्तिकेय’ में उजागर होगी यह कथा कि मोर कैसे बना भगवान कार्तिकेय का वाहन
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.