बलिया में नई जेल के लिए जमीन खरीद को शासन ने जारी किए ₹40.40 करोड़, परिवहन मंत्री बोले—जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

बलिया। जनपद में लंबे समय से प्रतीक्षित नई जिला कारागार के निर्माण की राह साफ हो गई है। शासन ने जेल के लिए भूमि क्रय सहित आवश्यक प्रक्रियाओं हेतु ₹40.40 करोड़ की धनराशि जारी कर दी है। इसकी पुष्टि करते हुए प्रदेश सरकार के दयाशंकर सिंह ने कहा कि जमीन खरीद की प्रक्रिया शीघ्र शुरू कराई जाएगी।

परिवहन मंत्री ने बताया कि नवसृजित जनपदों में कारागार निर्माण के लिए शासन ने एकमुश्त धन की व्यवस्था की है। इसी क्रम में नारायनापाली क्षेत्र में प्रस्तावित नई जिला जेल के लिए करीब 67 एकड़ भूमि पहले ही चिह्नित की जा चुकी है और प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। बजट जारी होते ही अब तत्काल भूमि क्रय का काम आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़े - नशे के हॉटस्पॉट्स पर सरकार की सख्ती: स्कूल-कॉलेज और हॉस्टल के आसपास ड्रग्स पर जीरो टॉलरेंस, मुख्य सचिव के कड़े निर्देश

उन्होंने कहा कि वर्तमान जेल के अन्यत्र स्थानांतरण के बाद जनपदवासियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या के समाधान के लिए वे लंबे समय से प्रयासरत थे, जो अब फलीभूत हुआ है। भूमि खरीद पूरी होते ही निर्माण कार्य भी तेजी से शुरू कराया जाएगा, और जेल का आकार पर्याप्त बड़ा रखा जाएगा ताकि भविष्य की जरूरतें भी पूरी हो सकें।

मंत्री ने यह भी बताया कि जनपद में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास की तिथि भी जल्द घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा, “31 दिसंबर को बलिया में रहकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर पुरानी जेल को ध्वस्त करने और नई जेल के लिए भूमि क्रय की प्रक्रिया को तुरंत आगे बढ़ाया जाएगा।”

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.