- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- वाराणसी में 20 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, अवसाद में उठाया कदम; बिहार से आकर इवेंट का करता था काम
वाराणसी में 20 वर्षीय युवक ने लगाई फांसी, अवसाद में उठाया कदम; बिहार से आकर इवेंट का करता था काम
वाराणसी। भेलूपुर थाना क्षेत्र के दाहचौक इलाके में किराए पर रहकर इवेंट का काम करने वाले 20 वर्षीय शनि कुमार चौबे ने सोमवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अवसाद में बताया जा रहा है। घटना की जानकारी उस समय हुई जब देर रात उनके चचेरे भाई राहुल कुमार चौबे घर लौटे।
सूचना मिलते ही उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन में जुट गई। मृतक मूल रूप से मोतिहारी जिले के सोनबरसा थाना हरसिद्धि क्षेत्र का निवासी था। वह करीब एक माह पहले काम के सिलसिले में वाराणसी आया था और अपने चचेरे भाई के साथ रह रहा था।
परिजनों के मुताबिक, शनि ने हाल ही में 12वीं की परीक्षा दी थी और इवेंट से जुड़े कार्य में लगा हुआ था।
इस संबंध में एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर तत्काल जांच की गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला अवसाद से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।
