- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बाराबंकी
- बाराबंकी में रफ्तार का कहर: अलग-अलग हादसों में वृद्ध समेत चार की मौत, परिवारों में कोहराम
बाराबंकी में रफ्तार का कहर: अलग-अलग हादसों में वृद्ध समेत चार की मौत, परिवारों में कोहराम
बाराबंकी। जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही ने एक बार फिर कई जिंदगियां लील लीं। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि मालगाड़ी की चपेट में आए एक अज्ञात व्यक्ति ने भी दम तोड़ दिया। अलग घटना में निर्माणाधीन मकान से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसों की सूचना मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।
हाईवे पर ट्रकों की टक्कर, चालक की मौत
हैदरगढ़ में वृद्ध को ट्रक ने कुचला
हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के बम्हरौली निवासी सियाराम रावत (65) सोमवार शाम साइकिल से बाजार जा रहे थे। चौराहे पर बस स्टॉप के पास पैदल चलते समय तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से वे गंभीर रूप से घायल हो गए। सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किए जाने के दौरान रास्ते में उनकी मौत हो गई।
देवा मार्ग पर बाइक–कार टक्कर
देवा कोतवाली क्षेत्र में देवा–फतेहपुर मार्ग पर पवैयाबाद के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार कमलेश गौतम (45) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। कमलेश बेवची मजरा कासिमगंज के निवासी थे।
रेलवे क्रॉसिंग पर मालगाड़ी से कुचलकर मौत
फतेहपुर थाना क्षेत्र के इसेपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार देर रात एक व्यक्ति मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है; पहचान के प्रयास जारी हैं। पुलिस के अनुसार प्राथमिक संकेतों से वह मुस्लिम समुदाय का प्रतीत होता है।
निर्माणाधीन मकान से गिरकर मजदूर की मौत
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र के बंधौली निवासी राम मिलन (शटरिंग मजदूर) नगर कोतवाली के ग्यास नगर में निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहा था। दोपहर करीब एक बजे पैर फिसलने से वह छत से गिर पड़ा। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने सभी मामलों में आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और हादसों के कारणों की जांच जारी है।
