- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- Ballia News: बेटी के छठीआर पर हुई दुआओं की बारिश, जरूरतमंदों में बांटे गए कंबल
Ballia News: बेटी के छठीआर पर हुई दुआओं की बारिश, जरूरतमंदों में बांटे गए कंबल
बलिया। बेटियां बोझ नहीं, बल्कि खुशियों और भविष्य की नींव होती हैं—इसी संदेश के साथ बैरिया क्षेत्र के गोपालपुर दुबेछपरा में बेटी के छठीआर को मानवीय संवेदना और सेवा भाव के अनूठे रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सर्द हवाओं में ठिठुर रहे जरूरतमंदों को कंबल भेंट किए गए, जिससे दुआओं की मानो बारिश हो गई।
उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन उनके नाती ओजस तिवारी की बेटी के छठीआर पर किया गया। “हमने सोचा कि इस खुशी को जरूरतमंदों के साथ साझा किया जाए। बेटी के छठीआर पर कंबल वितरण कर पूरे परिवार को आत्मिक संतोष मिला,” उन्होंने कहा।
इस नेक पहल के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक दीनानाथ तिवारी, संजय तिवारी, मंटू तिवारी, शशि मिश्रा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और बेटियों के सम्मान को नई दिशा मिलती है।
