Instagram पर दो दिल हुए एक: प्रेमिका से मिलने बलिया पहुंचा बॉयफ्रेंड, दिलचस्प मोड़ पर पहुंची प्रेम कहानी

बलिया। कहा जाता है कि प्यार उम्र, दूरी या सामाजिक सीमाओं का मोहताज नहीं होता—यह विचारों और भावनाओं का मिलन होता है। कुछ ऐसा ही मामला बलिया के बांसडीहरोड थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां इंस्टाग्राम पर शुरू हुई दोस्ती अब शादी की दहलीज तक पहुंच गई है। हालांकि, एक छोटी-सी कानूनी बाधा के कारण इस रिश्ते को दो दिन का इंतजार करना पड़ा।

जानकारी के मुताबिक, बिहार के सीवान जिले का रहने वाला एक युवक सोमवार देर रात अपनी प्रेमिका से मिलने बांसडीहरोड क्षेत्र स्थित उसके गांव पहुंचा। युवक चुपके से घर में दाखिल हुआ, लेकिन आहट होने पर परिजन जाग गए और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। घरवालों ने युवक को घर में ही रोक लिया और पूछताछ की, जिसमें युवक ने स्वीकार किया कि उसकी दोस्ती युवती से इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी और प्रेमिका के बुलावे पर ही वह सीवान से आया है।

यह भी पढ़े - Lucknow News: गोसाईगंज के मलौली स्थित ब्लू हेवन स्कूल में धूमधाम से मना 10वां वार्षिकोत्सव

मंगलवार को सूचना मिलने पर युवक के परिजन भी बलिया पहुंच गए। मामले को सुलझाने के लिए घंटों पंचायत चली, लेकिन सहमति नहीं बन पाई तो मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस की मौजूदगी में जब दोनों पक्षों ने युवक-युवती के दस्तावेजों की जांच की, तो एक अहम तथ्य सामने आया—युवती के बालिग होने में महज दो दिन शेष थे। ऐसे में तत्काल विवाह कानूनी रूप से वैध नहीं होता।

स्थिति को समझते हुए दोनों परिवारों ने परिपक्व निर्णय लिया। आपसी सहमति से तय हुआ कि दो दिन बाद युवती के बालिग होते ही विधि-विधान से कोर्ट मैरिज कराई जाएगी। इस निर्णय के बाद माहौल शांत हुआ और दोनों पक्ष संतुष्ट नजर आए।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नए साल 2026 की शुरुआत इस जोड़े के लिए शुभ साबित होगी—जहां सोशल मीडिया पर शुरू हुआ यह रिश्ता कानूनी और सामाजिक मान्यता के साथ नई शुरुआत करेगा।

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.