वाराणसी में पिता–पुत्री ने खाया विषाक्त पदार्थ, पिता की मौत; बेटी की हालत नाजुक

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के महेश नगर कॉलोनी में सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां बृजेश तिवारी (75) और उनकी पुत्री लता (40) ने कथित तौर पर विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजनों द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बृजेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि लता की हालत गंभीर बनी हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए सहायक पुलिस आयुक्त गौरव कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मंगलवार तड़के करीब एक बजे मिली। जांच में सामने आया है कि बृजेश तिवारी पिछले कई वर्षों से पैरालिसिस से पीड़ित थे और चलने-फिरने में असमर्थ थे।

यह भी पढ़े - मुख्यमंत्री ने बलिया में मेडिकल कॉलेज निर्माण का किया उल्लेख, शीतकालीन सत्र में बोले—जल्द मांगा गया है जमीन का प्रस्ताव

परिवार के अनुसार, लता की शादी वर्ष 2014 में हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवादों के चलते 2016 में तलाक हो गया था। मृतक के परिवार में दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं। पुत्र आनंद एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है।

पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि हाल के दिनों में परिवार पर आर्थिक दबाव बढ़ा था। मृतक की पत्नी कालिंदी के गिरने से कूल्हे की हड्डी टूट गई थी, जिसके इलाज में काफी खर्च हुआ। इसके अलावा सोमवार रात कालिंदी को माइनर हार्ट अटैक की शिकायत हुई, जिसकी जानकारी बृजेश तिवारी ने फोन पर अपने बेटे को दी थी।

बृजेश तिवारी डाक विभाग से करीब 15 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस का कहना है कि बेटे आनंद के मौके पर पहुंचने और विस्तृत पूछताछ के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं

Latest News

आज का राशिफल: 31 दिसंबर 2025 दिन नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक सोच लेकर आया है आज का राशिफल: 31 दिसंबर 2025 दिन नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक सोच लेकर आया है
मेष कार्यक्षेत्र में नए प्रोजेक्ट को लेकर स्पष्ट सोच बनेगी और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा, पर खर्चों पर...
सोनी सब के शो 'इत्ती सी खुशी' में गरिमा कौशल की ध्रुवी के रूप में एंट्री लाई उम्मीद की किरण; पर्सी कैफे को बचाने के लिए अन्विता के साथ मिलाया हाथ
आईडीएफसी प्राइवेट बैंकिंग ग्राहकों के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का इनविटेशन-ओनली मेटल कार्ड 'गज:' लॉन्च
सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में हेमंत खेर की धमाकेदार वापसी; तितली की कस्टडी की लड़ाई में आएगा बड़ा मोड़
एक भाषा, ढेरों जीत: वो मोनोलिंगुअल फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.