- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- वाराणसी
- वाराणसी में पिता–पुत्री ने खाया विषाक्त पदार्थ, पिता की मौत; बेटी की हालत नाजुक
वाराणसी में पिता–पुत्री ने खाया विषाक्त पदार्थ, पिता की मौत; बेटी की हालत नाजुक
वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के महेश नगर कॉलोनी में सोमवार रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां बृजेश तिवारी (75) और उनकी पुत्री लता (40) ने कथित तौर पर विषाक्त पदार्थ खा लिया। परिजनों द्वारा दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बृजेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि लता की हालत गंभीर बनी हुई है।
परिवार के अनुसार, लता की शादी वर्ष 2014 में हुई थी, लेकिन पारिवारिक विवादों के चलते 2016 में तलाक हो गया था। मृतक के परिवार में दो पुत्रियां और एक पुत्र हैं। पुत्र आनंद एक फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है।
पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि हाल के दिनों में परिवार पर आर्थिक दबाव बढ़ा था। मृतक की पत्नी कालिंदी के गिरने से कूल्हे की हड्डी टूट गई थी, जिसके इलाज में काफी खर्च हुआ। इसके अलावा सोमवार रात कालिंदी को माइनर हार्ट अटैक की शिकायत हुई, जिसकी जानकारी बृजेश तिवारी ने फोन पर अपने बेटे को दी थी।
बृजेश तिवारी डाक विभाग से करीब 15 वर्ष पहले सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस का कहना है कि बेटे आनंद के मौके पर पहुंचने और विस्तृत पूछताछ के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
