- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जालौन
- जालौन: खंती में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका; पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
जालौन: खंती में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका; पोस्टमार्टम से खुलेगा राज
जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के नदीगांव क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे खंती में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान बसंत कुमार पाल (45), निवासी हरदोई गुर्जर, के रूप में हुई है। शव कोंच–नदीगांव मार्ग पर ग्राम सदूपुरा के पास मिला।
मंगलवार तड़के परिजनों को सूचना मिली कि सदूपुरा के पास सड़क किनारे खंती में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान बसंत कुमार पाल के रूप में की। शव की हालत देखकर परिजनों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई।
सूचना मिलते ही नदीगांव कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आसपास से आवश्यक साक्ष्य भी जुटाए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। मामले की जांच जारी है।
