- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- आजमगढ़
- Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक घायल; एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
Azamgarh News: आजमगढ़ में पुलिस-बदमाश मुठभेड़, दो गिरफ्तार, एक घायल; एक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
आजमगढ़। थाना फूलपुर क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सघन रात्रि चेकिंग अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। मुठभेड़ में टप्पेबाजी–ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने एक शातिर बदमाश को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य को मौके से हिरासत में लिया गया। तीसरा बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी
जवाबी कार्रवाई में एक घायल
आत्मरक्षा में की गई नियंत्रित फायरिंग के दौरान राजेश हरिजन (निवासी ग्राम रम्मोपुर, थाना दीदारगंज) के बाएं पैर में गोली लग गई। उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर सीएचसी फूलपुर ले जाया गया, जहां से आजमगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया। दूसरा आरोपी प्रमोद हरिजन (निवासी ग्राम खानजहांपुर, थाना फूलपुर) मौके से गिरफ्तार हुआ। तीसरा आरोपी फरार है।
अपराधिक इतिहास और बरामदगी
क्षेत्राधिकारी फूलपुर किरणपाल सिंह ने बताया कि राजेश हरिजन पर जिले के विभिन्न थानों में 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि प्रमोद हरिजन पर 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ और तलाशी में पुलिस ने ठगी में प्रयुक्त सोने के जेवर, तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल फोन, 1770 रुपये नकद और बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बरामद की है।
20 दिसंबर की ठगी से जुड़ा मामला
यह कार्रवाई 20 दिसंबर 2025 को हुई एक ठगी की घटना से जुड़ी बताई जा रही है, जिसमें बिजली का बिल जमा कर दिन में घर लौट रही एक महिला से मंगलसूत्र और कान की बालियां ठग ली गई थीं।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ थाना फूलपुर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।
