- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- बलिया
- एक जनवरी से वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन
एक जनवरी से वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन
वाराणसी। भारतीय रेलवे ने प्रयागराज में लगने वाले माघ मेला के दौरान श्रद्धालुओं की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए 05117/05118 छपरा–झूसी–छपरा माघ मेला अनारक्षित विशेष ट्रेन के संचालन की घोषणा की है। यह ट्रेन वाया बलिया–गाजीपुर चलाई जाएगी।
05117 छपरा–झूसी माघ मेला स्पेशल (आगमन समय)
गाड़ी छपरा से 19:50 बजे प्रस्थान करेगी और सुरेमनपुर (20:17), सहतवार (20:36), बलिया (21:00), फेफना (21:14), चितबड़ागांव (21:24), करीमुद्दीनपुर (21:40), यूसुफपुर (21:56), गाजीपुर सिटी (22:35), नंदगंज (22:53), औड़िहार (23:15) होते हुए अगले दिन वाराणसी सिटी (00:05), वाराणसी जं. (00:20), बनारस (00:40), माधो सिंह (01:14), ज्ञानपुर रोड (01:28), हंडिया खास (01:50) से गुजरकर झूसी 03:15 बजे पहुंचेगी।
05118 झूसी–छपरा माघ मेला स्पेशल (वापसी समय)
वापसी में गाड़ी झूसी से 07:00 बजे प्रस्थान कर हंडिया खास (07:25), ज्ञानपुर रोड (07:50), माधो सिंह (08:06), बनारस (09:10), वाराणसी जं. (09:30), वाराणसी सिटी (09:50), औड़िहार (10:25), नंदगंज (10:49), गाजीपुर सिटी (11:30), यूसुफपुर (11:50), करीमुद्दीनपुर (12:06), चितबड़ागांव (12:22), फेफना (12:40), बलिया (13:10), सहतवार (13:31), सुरेमनपुर (13:51) होते हुए छपरा 15:15 बजे पहुंचेगी।
रेलवे ने बताया कि इस अनारक्षित विशेष ट्रेन में एसएलआर के 02 कोच और सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान के 14 कोच सहित कुल 16 कोच लगाए जाएंगे। रेलवे प्रशासन ने श्रद्धालुओं से इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।
