- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- जौनपुर
- जौनपुर: डीएम के आदेश पर 11 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव, हत्या की आशंका—जानिए पूरा मामला
जौनपुर: डीएम के आदेश पर 11 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव, हत्या की आशंका—जानिए पूरा मामला
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर 11 दिन बाद एक युवक का शव कब्र से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान अबूजर (24) पुत्र स्वर्गीय शकील अहमद, निवासी शेखपुर गांव के रूप में हुई है। बीते 19 दिसंबर को अबूजर की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से मौत हो गई थी, जिसके बाद उस समय मौजूद रिश्तेदारों व ग्रामीणों की उपस्थिति में शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया था।
इसके बाद डॉ. दिनेश चंद्र के आदेश पर नामित अधिकारी उपजिलाधिकारी नवीन कुमार की मौजूदगी में शेखपुर गांव के कब्रिस्तान से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान परमानंद कुशवाहा (क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं), थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, चौकी प्रभारी सुग्रीव प्रसाद गुप्ता सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। ग्राम प्रधान राशीद अली भी मौके पर मौजूद थे।
बताया गया कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने बताया कि मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनकी गैरमौजूदगी में मामा सहित अन्य रिश्तेदारों द्वारा शव को दफन कर दिया गया, जिससे हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
