जौनपुर: डीएम के आदेश पर 11 दिन बाद कब्र से निकाला गया शव, हत्या की आशंका—जानिए पूरा मामला

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के नेवढ़िया थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव में मंगलवार को जिलाधिकारी के आदेश पर 11 दिन बाद एक युवक का शव कब्र से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान अबूजर (24) पुत्र स्वर्गीय शकील अहमद, निवासी शेखपुर गांव के रूप में हुई है। बीते 19 दिसंबर को अबूजर की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से मौत हो गई थी, जिसके बाद उस समय मौजूद रिश्तेदारों व ग्रामीणों की उपस्थिति में शव को कब्रिस्तान में दफना दिया गया था।

घटना के वक्त मृतक की पत्नी आलिया गुजरात में थीं। वे बरसठी थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव की रहने वाली हैं। सूचना मिलने पर घर पहुंची पत्नी ने पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर हत्या की आशंका जताई और मौत की सच्चाई सामने लाने के लिए पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की।

यह भी पढ़े - मुरादाबाद: विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ाकर 31 दिसंबर की

इसके बाद डॉ. दिनेश चंद्र के आदेश पर नामित अधिकारी उपजिलाधिकारी नवीन कुमार की मौजूदगी में शेखपुर गांव के कब्रिस्तान से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इस दौरान परमानंद कुशवाहा (क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं), थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, चौकी प्रभारी सुग्रीव प्रसाद गुप्ता सहित भारी पुलिस बल तैनात रहा। ग्राम प्रधान राशीद अली भी मौके पर मौजूद थे।

बताया गया कि मृतक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं ने बताया कि मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनकी गैरमौजूदगी में मामा सहित अन्य रिश्तेदारों द्वारा शव को दफन कर दिया गया, जिससे हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं

Latest News

आज का राशिफल: 31 दिसंबर 2025 दिन नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक सोच लेकर आया है आज का राशिफल: 31 दिसंबर 2025 दिन नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक सोच लेकर आया है
मेष कार्यक्षेत्र में नए प्रोजेक्ट को लेकर स्पष्ट सोच बनेगी और सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा, पर खर्चों पर...
सोनी सब के शो 'इत्ती सी खुशी' में गरिमा कौशल की ध्रुवी के रूप में एंट्री लाई उम्मीद की किरण; पर्सी कैफे को बचाने के लिए अन्विता के साथ मिलाया हाथ
आईडीएफसी प्राइवेट बैंकिंग ग्राहकों के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का इनविटेशन-ओनली मेटल कार्ड 'गज:' लॉन्च
सोनी सब के ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में हेमंत खेर की धमाकेदार वापसी; तितली की कस्टडी की लड़ाई में आएगा बड़ा मोड़
एक भाषा, ढेरों जीत: वो मोनोलिंगुअल फिल्में, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाया
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.