- Hindi News
- उत्तर प्रदेश
- देवरिया
- देवरिया में लापता पालतू बिल्ली पर 10 हजार का इनाम, 20 दिसंबर से नहीं मिला सुराग
देवरिया में लापता पालतू बिल्ली पर 10 हजार का इनाम, 20 दिसंबर से नहीं मिला सुराग
देवरिया। शहर के देवरिया के न्यू कॉलोनी इलाके से एक पालतू सफेद बिल्ली के लापता होने का मामला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। बिल्ली के मालिक ने पुलिस से मदद की गुहार लगाने के साथ ही उसे सुरक्षित लौटाने या उसके बारे में पुख्ता जानकारी देने वाले को 10 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।
20 दिसंबर से लापता
यूसुफ चिश्ती ने बताया कि 20 दिसंबर को जब वे घर लौटे, तो बिल्ली घर में मौजूद नहीं थी। शुरुआत में परिवार ने आसपास की गलियों और मोहल्ले में तलाश की, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद कई दिनों तक लगातार खोजबीन की गई, फिर भी बिल्ली का पता नहीं चल सका।
पुलिस से लगाई गुहार
कई दिनों तक कोई जानकारी न मिलने पर यूसुफ ने पहले ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई और फिर सोमवार को सदर कोतवाली पहुंचकर लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आसपास के इलाकों में जानकारी जुटाने की बात कही है।
इनाम की घोषणा से बढ़ी चर्चा
यूसुफ चिश्ती ने बताया कि उनकी बिल्ली पूरी तरह सफेद रंग की है। उन्होंने ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति बिल्ली के बारे में सही सूचना देगा या उसे सुरक्षित वापस लाएगा, उसे 10 हजार रुपये नकद के साथ अन्य उपहार भी दिए जाएंगे। इनाम की घोषणा के बाद यह मामला शहरभर में चर्चा का विषय बन गया है।
परिवार को उम्मीद है कि उनकी प्रिय बिल्ली जल्द ही सुरक्षित वापस मिल जाएगी और किसी की सूचना से उनकी तलाश पूरी होगी।
