बलिया के इंदू मार्केट में मोबाइल दुकानदारों के दो गुटों में जमकर मारपीट, एक हिरासत में

बलिया : नगर कोतवाली क्षेत्र में स्थित इन्दू मार्केट में मंगलवार की शाम व्यावसायिक प्रतिद्वंदिता को लेकर मोबाइल दुकानदारों के दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान दुकान में तोड़फोड़ भी किया गया। इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है।

इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी नगर मो. उस्मान ने बताया कि शांति व्यवस्था कायम है। पीड़ित दुकानदार की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े - बाराबंकी : पहली बार खेत पर किसानों से सीधे संवाद करेंगे CM योगी, हजारों किसानों के शामिल होने की तैयारी

खबरें और भी हैं

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.