बलिया : ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी में दिखी परिषदीय बच्चों की उत्कृष्टता

सुखपुरा, बलिया : राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी 2024 का आयोजन ब्लॉक संसाधन केंद्र बेरूआरबारी पर मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तर पर उच्च प्राथमिक स्तर के विज्ञान एवं गणित विषय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 6, 7 व 8 के बच्चों की प्रतियोगिता कराई गयी। इसमें सफल बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।

IMG-20240305-WA0021

यह भी पढ़े - यात्रीगण ध्यान दें: 21 जनवरी तक परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये ट्रेनें

साथ ही साथ बच्चों को एक्सपोजर विजिट में वैज्ञानिक प्रयोगशाला, अनुसंधान केंद्र म्यूजियम आदि स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा, ताकि उनका बौद्धिक क्षमता का विकास हो। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने में एआरपी कमलेश मिश्रा, सोहेल अहमद, बृजेश कुमार, अंगद वर्मा, शैलेश सिंह, संतोष चौबे, अंजना सिंह, दीक्षा, प्रतिभा मनोज कुमार शर्मा, केंद्र व्यवस्थापक अरविंद शुक्ला और पर्यवेक्षक उमेश सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.