तीन मई को बलिया आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे जनसभा

बलिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई को आजमगढ़, मऊ और बलिया में यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

बलिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई को आजमगढ़, मऊ और बलिया में यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है.

सीएम योगी बलिया के एससी कॉलेज मैदान में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे. रैली को सफल बनाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों ने अपनी ताकत झोंक दी है। सोमवार को भाजपा विधायक व परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह ने जनसभा मैदान का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े - Ballia News: चार दिन से लापता किशोरी अचानक थाने पहुंची, बोली- मेरा अपहरण नहीं हुआ

इस दौरान मंच, पार्किंग और सुरक्षा को लेकर रणनीति बनाई गई। पुलिस और प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा है। भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने बताया कि सीएम योगी की जनसभा को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. जनसभा में बीजेपी के सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया है.

बता दें कि बलिया नगर पालिका में हर दिन अलग ही राजनीतिक तस्वीर देखने को मिल रही है। अभी प्रत्याशी कैडर वोट और जातिगत समीकरण के सहारे मैदान में हैं। बीजेपी के हरिराम चौधरी ही यहां कमल खिला पाए हैं. पिछले निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी तीसरे नंबर पर था. शहर सीट पर सपा से लक्ष्मण गुप्ता भाजपा प्रत्याशी संत कुमार उर्फ मिठाई लाल को टक्कर दे रहे हैं।

वहीं दूसरी तरफ सपा के बागी प्रत्याशी संजय उपाध्याय लड़ाई को त्रिकोणीय बना रहे हैं. वह दो बार इस सीट पर भी रह चुके हैं। बसपा से सपा में बागी के तौर पर चुनाव लड़ रहे निशिद श्रीवास्तव भी जोर आजमाइश कर रहे हैं. अब देखना होगा कि सीएम के आने का पूरे क्षेत्र की राजनीति पर क्या असर पड़ेगा।

Edited By: Parakh Khabar

खबरें और भी हैं

स्पेशल स्टोरी

Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.