बलिया: शिक्षक की अनोखी पहल, बच्चों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बलिया (दुबहर)। शिक्षा क्षेत्र दुबहर के प्राथमिक विद्यालय मझौली चौहान बस्ती में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर एक अनोखी पहल की गई। विद्यालय के शिक्षकों ने ठंड से बचाव और शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए छात्र-छात्राओं में ड्रेस, स्वेटर और बैग वितरित किए। इस सराहनीय प्रयास ने बच्चों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया, ताकि वे ठंड से राहत पाकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकें।

screenshot_2025-01-26-13-00-56-52_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

यह भी पढ़े - उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम करने में मदद करेगी सेवलाइफ फाउंडेशन और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की पहल

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विनीत कुमार सिंह ने बताया कि सत्र के समापन के करीब होने के कारण कई बच्चों के ड्रेस और बैग फट चुके थे। कुछ बच्चों के पास स्वेटर नहीं थे, तो कुछ ने ड्रेस खरीदी ही नहीं थी। ऐसे में विद्यालय परिवार ने बच्चों की इस समस्या को समझते हुए यह कदम उठाया। उनका कहना था कि ड्रेस, स्वेटर और बैग की कमी बच्चों के स्कूल आने में बाधक नहीं बननी चाहिए।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सुनील तिवारी और प्राशिसं दुबहर के मंत्री समरजीत बहादुर सिंह ने बच्चों को ड्रेस, स्वेटर और बैग वितरित किए। बच्चों को पढ़ने के लिए बैग और ठंड से बचाव के लिए ड्रेस व स्वेटर पाकर खुशी का अहसास हुआ।

इस पहल में विद्यालय की शिक्षिकाओं श्रीमती आकांक्षा सिंह, श्रीमती पूनम तिवारी और श्रीमती पूजा सिंह का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर रंजीत सिंह मंटू, अमित सिंह गाजियापुर, विपिन गुप्ता, भास्कर पांडे और जयबिंद तिवारी सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

विद्यालय परिवार की इस पहल ने शिक्षा और मानवीयता का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

खबरें और भी हैं

Latest News

विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’ विराट कोहली का ऐतिहासिक मुकाम: लिस्ट-ए में 16,000 रन पूरे, सचिन के बाद दूसरे भारतीय; दुनिया के 9वें बल्लेबाज बने ‘किंग’
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन पूरे कर एक नया कीर्तिमान...
सोनी सब के 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में अपना झूठ छिपाने कादंबरी ने पार की सारी हदें
सोनी सब के 'इत्ती सी खुशी' में अन्विता ने विराट को किया अपमानित, संजय का दिया साथ
हाइपरसर्विस के विस्तार के साथ ओला इलेक्ट्रिक ने लॉन्च किए हाइपरसर्विस सेंटर्स; एक ही दिन में सर्विस की गारंटी
'प्रथाओं की ओढ़े चुनरी: बींदणी' में अपरा मेहता की दमदार एंट्री; निभाएँगी राजश्री बुआ का किरदार
Copyright (c) Parakh Khabar All Rights Reserved.